अल्‍जीरिया के जंगलों में लगी भीषण आग को बुझाने में सेना के 18 जवानों की मौत 13 घायल

मोरक्को. अल्‍जीरिया के जंगलों में लगी आग ने अब और खतरनाक रूप ले लिया है. आग तेजी से जंगल में बढ़ रही है और इसे बुझाने में लगे सेना के 18 जवानों की अब तक मौत हो चुकी है. आग से अब तक 13 सैनिक घायल हो गए हैं. न्‍यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक सरकार के मंत्री ने बताया कि पिछले कई दिनों से अल्जीरिया के जंगलों में आग लगी हुई है, जिसे बुझाने का काम जारी है. आग इतनी तेजी से आगे बढ़ रही है कि इसे बुझाने के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक अल्‍जीरिया के जंगलों में पिछले काफी दिनों से लगी आग ने अब खतरनाक रूप ले लिया है. जंगल में आग तेजी से बढ़ रही और हर तरफ आग की लपटों को देखा जा सकता है।

जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए सेना को लगाया गया है लेकिन हर प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं. आग की चपेट में आने से अब तक 18 सैनिकों की मौत हो चुकी है।

बताया जा रहा है कि आग इतनी तेजी से फैल रही है कि जंगल का बहुत बड़ा हिस्‍सा अब तक इसकी चपेट में आ चुका है. सरकार की ओर से आग बुझाने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. मीडिया रिपर्ट्स के मुताबिक मरने वालों की संख्‍या और भी ज्‍यादा हो सकती है क्‍योंकि अभी भी बहुत से लोग लापता हैं, जिनकी जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है।

Related Posts