उत्तर प्रदेश में खत्म हो जाएंगे 3.6 करोड़ राशन कार्ड, जानिए क्यों? और क्या है सरकार की योजना

लखनऊ, देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जल्द ही राशन कार्ड (Ration Card)समाप्त करने की तैयारी है. क्योंकि सरकार यहां राशनकार्ड (Ration Card) के स्थान पर डिजी लॉकर सुविधा (diJi locker facility) शुरू करने वाली है।

सरकार बनने के पहले 100 दिनों में डिजी लॉकर सुविधा शुरू करने की कार्य योजना है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 3.6 करोड़ राशन कार्ड धारक हैं. जो सरकारी फ्री राशन स्कीम का फायदा ले रहे हैं. डिजी लॉकर में राशन कार्ड (Ration Card) की जानकारियां सेव होंगी जिसे कोटेदार भी मानने से मना नहीं कर सकेगा. इसे लागू होने के बाद आमजन की सुविधा बढ़ जाएगी. सरकार का इसे लाने पीछे पात्र लोगों को चिंहित करना है. साथ ही इसे लागू होने के बाद बिचौलियों पर भी लगाम लग जाएगी।

 

आपको बता दें कि अब राशन लेने के लिए आपको सरकारी दुकान पर कार्ड लेकर नहीं जाना होगा. ये सुविधा फिलहाल आपको केवल उत्तर प्रदेश में मिलेगी. जहां सरकार ने 3.6 करोड़ राशन कार्ड धारकों को डिजी लॉकर में राशन कार्ड सुरक्षित रखने की सुविधा दी है. डिजी लॉकर में सुरक्षित राशन कार्ड की मदद से ही आप सरकारी राशन की दुकान से राशन ले सकेंगे. सरकार ने इसे अपनी 100 दिन की कार्य योजना में शामिल किया है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस योजना को जल्‍द लागू करने का आदेश दिया है।

डिजिटल कार्ड होने से इसके गुम होने की संभावना नहीं होगी. इससे कार्ड के खराब होने का खतरा भी नहीं होगा. डिजी लॉकर में राशन कार्ड की जानकारियां सेव होंगी जिसे कोटेदार भी मानने से मना नहीं कर सकेगा. कई बार कोटेदार कार्ड के फटे होने का हवाला देकर राशन देने से मना कर देता है, जो अब नहीं होगा. डिजी लॉकर में सेव राशन कार्ड से देश में कहीं भी राशन लेने में आसानी होगी.

Related Posts