उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से 4 की मौत, पूजा की कर रहे थे तैयारी

गाजीपुर, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया है। गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव में काशी दास बाबा की पूजा की तैयारी के दौरान हाइटेंशन तार की चपेट में आने से बड़ा हादसा हो गया।

पूजा स्थल पर हरा बांस गाड़ते समय हाईटेंशन तार से छू गया, जिससे करंट फैल गया और कई युवक उसकी पकड़ में आ गए। इस हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई, जबकि 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। बिजली की चपेट में आते ही बांस धू-धू कर जल उठा और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

घायलों का चल रहा है इलाज

इस हादसे में मरने वालों में रविंद्र यादव उर्फ कल्लू (29), गोरख यादव (23), छोटेलाल यादव (35) और अमन यादव (19) शामिल हैं। रविंद्र यादव यूपी पुलिस में कांस्टेबल थे। घायलों का इलाज मऊ के एक अस्पताल में चल रहा है। एसपी गाजीपुर ने बताया कि हादसे में कुल 5 लोग चपेट में आए थे, जिनमें 4 की मौत हो चुकी है। गांव में इस घटना के बाद मातम पसरा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर में हुई इस घटना का संज्ञान लिया है और करंट लगने से हुई जनहानि पर गहरा दुख जताया है। सीएम योगी ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी संवेदनाएं परिजनों के प्रति व्यक्त कर घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना की है।

Related Posts