इजराइल की एयर स्ट्राइक में गई 50 बंधकों की जान, हमास बंधकों को छोड़ने के लिए तैयार

नई दिल्ली, इजरायल और हमास के बीच जंग 20वें दिन जारी है. इजरायल हमास के खिलाफ गाजा में व्यापक जमीनी अभियान की तैयारी कर रहा है. उधर इजरायली सेना ने कहा है कि उसने रातभर गाजा में छापे मारे हैं.

जंग के चलते अब तक दोनों पक्षों से 8,400 से ज्यादा लोग जानें गंवा चुके हैं. हताहतों में बड़ी संख्या में बच्चों के शामिल होने के दावे भी किए जा रहे हैं. उधर अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया है कि आखिर हमास ने इजरायल पर क्यों हमला किया. आइये जानते हैं इस घटनाक्रम की बड़ी बातें.

उत्तर गाजा में टैंक का इस्तेमाल कर रातभर मारी रेड- IDF

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने टैंकों का इस्तेमाल करते हुए उत्तरी गाजा में रातभर टारगेटेड रेड मारी. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इजरायल गाजा में हमास के ठिकानों को नेस्तनाबूत करने के लिए व्यापक जमीनी अभियान चला सकता है. हालांकि, इजरायल ने अभी जमीनी आक्रमण शुरू नहीं किया है लेकिन कहा है कि उत्तरी गाजा में रातभर की गई रेड उसकी लड़ाई के अगले चरण की तैयारी के लिए थी.

आईडीएफ के मुताबिक, घंटों तक चली छापेमारी में कई आतंकियों का सफाया किया गया और कोई इजरायली घायल नहीं हुआ. वहीं, इजरायल ने कहा है कि उसने एयरस्ट्राइक कर पिछले 24 घंटों में हमास के 250 ठिकानों को निशाना बनाया, जिनमें, सुरंगे और रॉकेट लॉन्चर शामिल थे.

इजराइल ने दावा किया कि उसने एयरस्ट्राइक कर पिछले 24 घंटों में हमास के 250 ठिकानों को निशाना बनाया, जिनमें, सुरंगे और रॉकेट लॉन्चर शामिल थे। घंटों तक चली छापेमारी में कई आतंकियों का सफाया किया गया और कोई इजरायली घायल नहीं हुआ।

अलजजीरा के अनुसार, हमास की सैन्य शाखा कासिम ब्रिगेड ने अपने टेलीग्राम चैनल पर एक बयान में कहा है कि इजराइली हमलों के चलते करीब 50 बंधक मारे गए हैं। इस बीच ईरान ने दावा किया कि हमास बंधकों को छोड़ने के लिए तैयार है।

गाजा पट्टी के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इजराइल द्वारा की जा रही बमबारी में अब तक 7,000 से अधिक लोग मारे गए हैं। इजराइली सेना का दावा है कि हमास ने गाजा पट्टी में कम से कम 224 लोगों को बंधक बना रखा है।

Related Posts