नई दिल्ली, मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस समेत विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी NEET परीक्षा 2021 के लिए आवेदन 13 जुलाई शाम को 5 बजे से शुरू हो गए हैं। 13 जुलाई से 6 अगस्त की रात 11.50 तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
फीस का भुगतान 7 अगस्त रात 11 बजकर 50 मिनट तक किया जा सकेगा। 8 से 12 अगस्त तक सुधार संबंधित कार्य किए जा सकते हैं। 12 सितंबर 2021 को नीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA की वेबसाइट https://nta.ac.in या https://ntaneet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस साल देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी नीट यूजी 2021 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। गौरतलब है कि भारत के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि इस बार नीट यूजी परीक्षा का आयोजन कुवैत में भी किया जाएगा। अब कुवैत के साथ ही दुबई में भी नीटी यूजी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। ऐसा इतिहास में पहली बार होने जा रहा है।