लखनऊ के फैजुल्लागंज में झुग्गी-झोपड़ियों में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी, लोगों ने भाग कर बचाई जान

लखनऊ। फैजुल्लागंज सेकेंड में सोमवार सुबह प्लाट पर बनी झुग्गी-झोपड़ियों में आग लग गई। लपट व धुएं के देख वहां मौजूद लोगों ने भागकर जान बचाई। सिलिंडर फटने लगे। सूचना पर अलग-अलग फायर स्टेशन से पहुंचे दमकल कर्मियों ने सात गाड़ियों की मदद से चार घंटे में आग पर काबू पाया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) मंगेश कुमार ने बताया कि आग लगने का कारण पता लगाया जा रहा है।

सीएफओ ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे बीकेटी फायर स्टेशन पर आग लगने की सूचना मिली। मौके पर बीकेटी और चौक फायर स्टेशन दोनों जगह से दो-दो गाड़ियां भेज दी गई थी।

मौके पर दमकल कर्मी टीम के साथ पहुंचे तो देखा कि आग बहुत विकराल है। इसपर इंदिरानगर, हजरतगंज, गोमतीनगर समेत अन्य स्टेशन से गाड़ियां मंगाई गई।

घटनास्थल पर कोई भी फंसा नहीं था। आग लगने पर सभी ने पहले ही भागकर जान बचा ली थी। ऐसे में हौज पाइप लगाकर चारों तरफ से दमकल कर्मियों ने घेरा और आग पर काबू पाना शुरू किया।

इस दौरान सिलेंडर फटने लगे। इलाके में धुएं का गुबार फैल गया। लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। सभी को घटनास्थल से दूर कर दिया गया। ताकि किसी को चोट न लगे। आग आसपास के मकान तक पहुंचने लगी।

मकान में दरार तक आ गई, लेकिन आग को फैलने से रोकने के लिए दमकल कर्मी किसी तरह प्लाट में दाखिल हुई और करीब चार घंटे में आग पर पूरी तरह काबू पाया गया।

सीएफओ ने बताया कि आग पर काबू पाते-पाते सभी की सभी झोपड़ियां जलकर खाक हो चुकी थी। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

सामान निकालने के लिए भी मौका नहीं मिला

झोपड़ियों में रहने वाले लोगों ने बताया कि आग लगने पर सामान निकालने लगे। तभी देखा कि आग इतनी तेज फैल रही थी, कि वहां खड़े भी नहीं हो सकते थे।

किसी तरह बच्चों को लेकर बाहर की ओर भागी। सारा सामान जल गया। एक अन्य महिला ने बताया कि पति और बच्चे काम कर चले गए थे। अगर आग धीरे-धीरे फैलती तो सामान निकालने का मौका मिल सकता था।

संकरी गलियों में गाड़ियां घुसने में आई समस्या

सूचना मिलते ही मौके पर दमकल कर्मी पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचने के लिए दमकल कर्मियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है।

इसके चलते दमकलकर्मी गाड़ी उतरे और गलियों में खड़ी गाड़ियों को हटाया और फिर गाड़ी अंदर पहुंची। फिर किसी तरह आग पर काबू पाया।

प्रशासन की टीम ने तैयार की लिस्ट

घटना के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। झोपड़ियों में रहने वाले सभी लोगों का नाम नोट किया गया। सबका कितना नुकसान हुआ इसका पता लगाया जा रहा है। इसके लिए स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जाएगी। उसी के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Related Posts