काठमांडू, नेपाल में शुक्रवार सुबह मदन-अश्रित हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां पर लैंडस्लाइड के कारण 63 लोगों को ले जा रही दो बसें त्रिशूली नदी में बह गईं।
घटना सुबह करीब 3:30 बजे क्षेत्र में भारी बारिश के बीच हुई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और सशस्त्र बल ने अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर खोज और बचाव अभियान शुरू किया है। कहा जा रहा है कि एक बस वीरगंज से काठमांडू तो दूसरी बस गौर से काठमांडू जा रही थी तभी इनमें टक्कर होने के बाद यह हादसा हुआ है।
नेपाल की सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, चितवन जिले, भरतपुर-29 नारायणगढ़-मुग्लिन सड़क खंड पर, सिमलताल में यात्रियों को ले जा रही बसों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर के बाद, चितवन स्थित सुरक्षा बलों को अन्य सुरक्षा एजेंसियों और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान के लिए गोताखोरों सहित तैनात किया गया है। सशस्त्र पुलिस बल के सह-प्रवक्ता डीएसपी शैलेंद्र थापा ने बताया, नेपाल की 17वीं बटालियन चितवन के 45 जवान और आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण स्कूल के 7 गोताखोरों समेत 25 लोग घटनास्थल पर मौजूद हैं।
आषाढ २८ गते चितवन जिल्ला, भरतपुर-२९ नारायणगढ-मुग्लिन सडक खण्डको सिमलतालमा यात्रु बाहक बसहरू पहिरोमा परेको खबर प्राप्त हुनसाथ चितवनस्थित नेपाली सेनाका गोताखोर सहित फौज खटिई अन्य सुरक्षा निकाय लगायत स्थानीयको सहयोगमा उद्धार कार्य जारी राखेको छ । #NepaliArmy #NAinSearchNRescueOps pic.twitter.com/lQS1SZv74R
— Nepali Army (@NepaliArmyHQ) July 12, 2024
वहीं शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार एंजेल डीलक्स बस काठमांडू आ रही और गणपति डीलक्स बस गौर जा रही थी। इस दौरान एक बस में 24 लोग सवार थे और दूसरी बस में 41 लोग सवार थे। गणपति डीलक्स में सवार तीन यात्री वाहन से कूदकर भागने में सफल रहे। पुलिस अधीक्षक भावेश रिमल ने बताया कि नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल के जवान बचाव अभियान के लिए घटनास्थल की ओर बढ़ रहे हैं। विभिन्न स्थानों पर लैंडस्लाइड के कारण मलबा आने से नारायणघाट-मुगलिंग सड़क खंड पर ट्रैफिक ब्लाक हो गया है।