Aadhaar data leak! 81.5 करोड़ भारतीयों की जानकारी इंटरनेट पर सार्वजनिक, देश के इतिहास का सबसे बड़ा डाटा लीक!

नई दिल्ली, 81.5 करोड़ भारतीयों की निजी जानकारी इंटरनेट पर लीक हो गई है! लोगों का आधार डाटा हैकर्स द्वारा चुरा लिया गया है और इसे Dark Web पर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इसे देश के इतिहास का सबसे बड़ा डाटा लीक माना जा रहा है।

माना जा रहा है कि यह डाटा COVID-19 से जुड़ा है जो इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के डाटाबेस से लीक हुआ है। मामले की छानबीन अब CBI के हाथों में सौंप दी गई है।

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुछ ही दिनों पहले एक हैकर ने दावा किया था कि डार्क वेब पर बहुत से भारतीयों का डाटा मौजूद है जिसे सेल के लिए लिस्ट किया गया है। ‘pwn0001’ आईडी वाले इस हैकर ने कहा था ब्रीच फ़ोरम पर लिखा है कि भारतीय नागरिकों की निजी जानकारी वाली 100,000 फाइलें वेब पर उपलब्ध हैं जिनमें तकरीबन 815 मिलियन रिकॉर्ड शामिल हैं। हालांकि इस दावें में कितनी सच्चाई है यह जानने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) इसकी जांच में लगा

हैकर द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, डार्क वेब पर लीक हुए डाटा में लाखों भारतीयों के नाम, उनके फोन नंबर, पिता का नाम, उम्र, घर का एड्रेस, आधार नंबर और पासपोर्ट नंबर तक शामिल हैं। हैकर का दावा है कि यह सारा डाटा आईसीएमआर द्वारा कोरोना महामारी के दौरान जुटाई गई जानकारी से लीक हुआ है।

 

इंडियन साइबर एक्सपर्ट्स की मानें तो उन्हें हैकर द्वारा किया गया दावा फर्जी लगता है। वहीं कुछ साइबर सुरक्षा शोधकर्ताओं का मानना है कि अगर कोई डाटा लीक भी हुआ है तो वह ICMR डाटाबेस का नहीं हो सकता है। मुमकिन है कि जो डाटा लीक हुआ है वह किसी मोबाइल ऑपरेटर का हो, या फिर किसी अन्य संगठन के सर्वर से निकला हो।

Related Posts