नई दिल्ली, उत्तर भारत में मानसून की दस्तक के साथ ही गर्मी से राहत मिलनी शुरू हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 से 5 दिन में दिल्ली के साथ ही हिमाचल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. बता दें कि बिहार, हिमाचल, उत्तराखंड, गुजरात और महाराष्ट्र में हो रही मूसलाधार बारिश ने अब परेशानी खड़ी करनी शुरू कर दी है. जगह-जगह बारिश का पानी जमा हो जाने से आवाजाही में दिक्कत बढ़ गई है. मौसम विभाग ने मौसम में हो रहे बदलाव को देखते हुए राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए येलो अलर्ट जारी किया जा चुका है।
मौसम में आ रहे बदलावों को देखते हुए आईएमडी ने अनुमान लगाया है कि अगले 24 घंटे में कर्नाटक, गोवा, केरल, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में काफी बड़े हिस्से में भारी बारिश हो सकती है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में मध्यम बारिश हो सकती है.
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे में केरल, कर्नाटक, गोवा और कोंकण के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. वहीं तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात और विदर्भ के अलग-अलग हिस्सों, असम, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, नागालैंड और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं पश्चिमी हिमालय, हरियाणा, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट पर हल्की बारिश के साथ कुछ देर के लिए तेज बारिश की संभावना है. वहीं राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों, बिहार, राजस्थान और गुजरात में हल्की बारिश हो सकती है।
आईएमडी के मुताबिक पूर्वोत्तर भारत में अगले 4 दिन भारी बारिश हो सकती है. आज से शुरू होने वाली बारिश अगले चार दिन 19 जुलाई तक जारी रह सकती है. इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघायल में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. सोमवार से बारिश की तीव्रता में कमी आएगी, लेकिन कुछ जगहों पर तेज बारिश होती रहेगी. आईएमडी ने बारिश के अनुमान को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।