एसीपी प्रद्युमन की हुई मौत, बौखलाए फैंस, अब कैसे चलेगा पॉपुलर शो CID

मुंबई, टीवी का पॉपुलर स्पाई शो सी.आई.डी (C.I.D) पिछले 20 सालों से ऑडियंस का दिल जीतता आ रहा है. अब हाल ही में 6 साल बाद शो का नया सीजन टीवी पर लौटा है, जिसको लेकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे थे.

इसी बीच इस शो के लीड एक्टर शिवाजी साटम ने इस शो से विदाई ले ली. उनके द्वारा निभाए गए एसीपी प्रद्युमन के किरदार को मार दिया गया है. इस खबर ने फैंस का दिल तोड़कर रख दिया. हालांकि, शो के फैंस को इससे ज्यादा हैरानी तो तब हुई जब उन्हें पता चला कि अब इस शो में पार्थ समथान एसीपी प्रद्युमन के किरदार में नजर आएंगे. अब इसको लेकर फैंस एक्टर की जमकर आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं.

एसीपी प्रद्युमन की मौत से दुखी हुए फैंस

एक यूजर ने लिखा– ‘कहां से एसीपी लगता है ये? किस ने इस रोल के लिए चूज किया? अभिजीत दया के ऊपर. ये लोग पागल हो गए हैं.’

दूसरे यूजर ने लिखा है– ‘हम पुराने एपिसोड देख लेंगे लेकिन शिवाजी साटम के बिना सीआईडी नहीं हो सकता’.

एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘हमारे सबसे पसंदीदा किरदार, हमारे सबसे प्रतिष्ठित एसीपी सर, मुझे यह अंत बिल्कुल पसंद नहीं आया. इसने हमारा दिल तोड़ दिया.यह एसीपी प्रद्युमन के लिए RIP नहीं है. यह CID सोनी टीवी के लिए RIP है, इस बेरहम कदम से, आपने एक विरासत को दफना दिया. एसीपी के किरदार को रिटायर किया जा सकता था.’

एक यूजर ने लिखा- ‘शिवाजी सर को मत बदलो.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- ‘हम लोगों ने इस सीरियल को इतना प्यार दिया लेकिन अब मैं शर्त लगा सकता हूं कि सोनी टीवी घटिया काम करने पर उतारू है . शिवा जी साटम को शो से हटा कर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं. ये शो अब मुंह के बल गिरेगा . कोई नहीं देखेगा ये शो.’

बता दें कि अब शो के नए एसीपी पार्थ होंगे. सीआईडी 2 से पार्थ 5 साल बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं. इससे पहले वह ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में अनुराग बासु के किरदार में नजर आए थे.

Related Posts