पत्नी, बेटा, बेटी, सास, साली की हत्या के बाद खुद भी दे दी जान

नागपुर, महाराष्ट्र के नागपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक शख्स ने पहले अपने पूरे परिवार को खत्म कर डाला. इसके बाद खुद भी फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शवों को अपनी कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नागपुर पुलिस ने इस घटना के बारे में कुछ देर पहले ही जानकारी दी है. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक यह घटना आज दोपहर 11 से 12 बजे के करीब हुई है. यह घटना तहसील पुलिस स्टेशन के पास बागल अखाड़ा परिसर में हुई है. इस घटना को अंजाम देने वाले शख्स का नाम आलोक माथुरकर है. जांच में सामने आया है कि आलोक सिलाई का काम करता था. यह परिवार प्रमोद भिसीकर नाम के शख्स के घर किराए पर रहता था।

इस घटना की खबर दोपहर 12 बजे के बाद पूरे नागपुर में जंगल की आग की तरह फैल गई और पूरा नागपुर थर्रा गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार सहित शहर के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए।

तहसील थाना परिसर, गणेशपेठ और अन्य जगहों से पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा शुरू किया. इसके बाद सभी शवों को सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Related Posts