नई दिल्ली, केंद्र सरकार अपनी वैक्सीन नीति को लेकर आज शाम 6 बजे पीएम मोदी के नेतृत्व में शाम 6 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
बैठक से पहले कांग्रेस और अकाली दल ने बहिष्कार कर दिया है। ये बैठक वैक्सीन नीति को लेकर उठ रहे सवालों के बीच विपक्ष को विश्वास में लेने के साथ साथ जवाब देना भी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शाम 6 बजे होने वाली पीएम मोदी की सर्वदलीय बैठक से पहले अकाली दल ने कहा कि वह इस बैठक में शामिल नहीं होंगे।
अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल कोविड-19 पर पीएम मोदी की बैठक का बहिष्कार करेगा। कृषि मुद्दों पर चर्चा के लिए बैठक बुलाने के बाद ही इसमें भाग लिया जाएगा।