अखिलेश यादव नहीं चाहते कि आजम खान जेल से बाहर आएं, आजम खान के मीडिया प्रभारी का सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर गंभीर आरोप

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के मीडिया प्रभारी ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाकर उनकी भूमिका पर सवाल उठाए हैं। आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू ने आरोप लगाया है कि अखिलेश यादव नहीं चाहते कि आजम खान जेल से बाहर आएं।

फसाहत अली ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान को सही ठहराया जिसमें सीएम ने कहा था कि अखिलेश यादव नहीं चाहते हैं कि आजम खान जेल से बाहर आएं।

क्या कहा फसाहत अली ने

फसाहत अली ने कहा, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी सही थी कि अखिलेश यादव नहीं चाहते कि आजम खान (जेल से) बाहर आएं। हमने आपको और मुलायम सिंह यादव को यूपी का सीएम बनाया लेकिन आपने आजम खान को नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाया। आप सिर्फ एक बार जेल में उनसे मिलने गए थे। आजम खां के जेल से बाहर न आने की वजह से हम लोग सियासी रूप से यतीम हो गए हैं. हम कहां जाएंगे, किससे कहेंगे और किसको अपना गम बताएं. हमारे साथ तो वो समाजवादी पार्टी भी नहीं है।’

फसाहत यही नहीं रूके उन्होंने कहा कि जिस आजम खान ने अपनी पूरी जिंदगी समाजवादी पार्टी को दे दी उन्होंने उनके लिए कुछ नहीं किया। इतना नहीं ही नहीं फसाहत अली ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को हमारे कपड़ों से बदबू आती है। आपको बता दें कि आजम खान लंबे समय से जेल में बंद में है। इस बार विधानसभा चुनाव में उन्होंने सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीते भी थे, जिसके बाद उन्होंने सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया। आजम खान के बेटे अब्दुल्ला भी विधायक हैं।

Related Posts