उत्तर प्रदेश में ‘तबाही’ का अलर्टः कुदरत बरपाएगा कहर, 60 जिलोंं में होगी बारिश, 40 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी आंधी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच मौसम में कुछ दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है. कई जिलों में बारिश की वजह से ठंडक महसूस की जा रही है. शनिवार को प्रदेश के 60 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने के आसार हैं.

साथ ही तूफान और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. अगले तीन दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में तूफान और बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है.

Join Whatsapp Group

बता दें कि मौसम विभाग ने 60 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलेगी. बारिश और मौसम में बदलाव को लेकर विभाग ने पहले की अलर्ट किया है. विभाग की मानें तो 6 मई तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है.

कहां-कहां हो सकती है बारिश

लखनऊ, रायबरेली, कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, मथुरा, अमेठी, अलीगढ़, मेरठ, झांसी, ललितपुर, मैनपुरी, रायबरेली, बरेली, रामपुर, मुजफ्फरनगर, कन्नौज, इटावा, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, अयोध्या, श्रावस्ती, बलरामपुर, बलिया, मऊ, सोनभद्र, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, प्रयागराज, महराजगंज, कुशीनगर,सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, आसपास के जिलों में तूफान के साथ बारिश हो सकती है.

Related Posts