अली डे पर उत्तरप्रदेश में 25 जनवरी को बंद रहेंगे सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल, योगी सरकार ने लिया फैसला

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक अहम फैसले में आदेश दिया है कि 25 जनवरी को पूरे राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा। सरकार ने इसके लिए नोटिस जारी किया है। आदेश के मुताबिक प्री नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे।

यह फैसला 25 जनवरी 2024 को मुहम्मद हजरत अली की जयंती के उपलक्ष्य में लिया गया है। शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों को जारी नोटिस में कहा गया है कि 25 जनवरी को राज्य के सभी सरकारी व निजी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अगले दिन यानी कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस भी है इसलिए सभी विद्यालयों में धूमधाम से गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम मनाया जाएगा।

बता दें यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसे देखते हुए राज्य के कई जिलों में कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल पहले से ही बंद हैं। खनऊ में कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल 27 जनवरी तक और आगरा में 24 जनवरी तक पहले से ही बंद थे।

Related Posts