18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को 10 अप्रैल से लगेगी कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

नई दिल्ली, कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया है। सरकारी की ओर से कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लगाने के बाद अब बूस्टर डोज को लेकर ऐलान किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि 10 अप्रैल से 18 साल से अधिक उम्र के सभी वयस्क प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटरों पर कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज लगवा सकते हैं।

 

सरकार की तरफ से जानकारी दी गई कि रविवार यानी 10 अप्रैल से देश के हर वयस्क नागरिक को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर लगवा सकेगा। जिन लोगों की आयु 18 साल से अधिक है और दूसरी खुराक लिए हुए 9 महीने का समय पूरा हो चुका है, वे प्रिकॉशन डोज ले सकते हैं। यह सुविधा निजी वैक्सीनेशन सेंटर्स पर उपलब्ध होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह बूस्टर डोज लेना अनिवार्य नहीं है। यह पूरी तरह से ऐच्छिक है।

 

मंत्रालय ने कहा कि फिलहाल सरकारी केंद्रों पर पहली और दूसरी डोज लगाई जा रही है। इसके अलावा हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ज्यादा आयु वाले लोगों को बूस्टर डोज भी इन केंद्रों पर दी जा रही है। देश में 15 साल से अधिक आयु के 96 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी है। इसके अलावा 83 फीसदी आबादी को दोनों टीके लग चुके हैं। देश में अब तक 2.4 करोड़ लोग कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज ले चुके हैं।

 

वहीं इसके अलावा 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों ने भी बड़ी संख्या में बूस्टर डोज ली है। हेल्थ मिनिस्ट्री का कहना है कि 12 से 14 साल की उम्र के 45 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। हालांकि अभी भी बड़ी आबादी को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जानी बाकी है।

Related Posts