इलाहाबाद हाईकोर्ट आज से करेगा वर्चुअल सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट और गुजरात हाईकोर्ट पहले ही कर चुके हैं फैसला

लखनऊ, कोरोना के वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते केसों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट  दिल्ली और गुजरात हाईकोर्ट के बाद अब इलाहाबाद हाईकोर्ट भी आज यानी तीन जनवरी से वर्चुअल मोड में सुनवाई करेगा।

कोरोना संक्रमण के हालातों को देखते हुए जजों की प्रशासनिक कमेटी ने इस संबंध में फैसला लिया है. इसके तहत अब तीन जनवरी यानी सोमवार (आज) से इलाहाबाद हाईकोर्ट और इसकी लखनऊ बेंच में केसों की ऑनलाइन (वर्चुअल) सुनवाई की जाएगी. फिलहाल फिजिकल सुनवाई पर रोक लगा दी गई है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/there-was-a-loss-of-lakhs-in-the-salty-factory-due-to-the-fierce-fire-no-news-of-loss-of-life/

इलाहाबाद हाईकोर्ट के महाधिवक्ता कार्यालय में सभी सरकारी वकीलों से सुबह 9:30 बजे मुख्य स्थाई अधिवक्ता कार्यालय में आने का अनुरोध किया गया है, ताकि ऑनलाइन बहस हो सके. वहीं बार एसोसिएशन ने इंटरनेट समस्या या किसी कारण से वकील अपने केस की बहस में कनेक्ट नहीं हो पाता, तो उन केसों में आदेश पारित न किए जाने का अनुरोध किया है. साथ ही अनुरोध किया गया है कि वकीलों को उनके चैंबरों तक जाने की छूट दी जाए. वहीं जिन मुकदमों की सुनवाई न हो सके, उन केसों को अगले दिन रखा जाए।

 

चीफ जस्टिस राजेश बिन्दल की अध्यक्षता में हुई प्रशासनिक कमेटी की बैठक में लिए गए फैसले से बार एसोसिएशन को अवगत करा दिया गया है. जजों की कमेटी ने वकीलों को उनके चैम्बरों तक जाने के लिए बार एसोसिएशन के अनुरोध पर विचार करने का आश्वासन दिया है।

 

बता दें कि इससे पहले भी कोरोनी की पहली और दूसरी लहर के दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट औऱ लखनऊ बेंच में मुकदमों की सुनवाई वर्चुअल मोड में की गई थी।

 

Related Posts