अजब गज़ब शौक : एक महीने में पी जाता है 1.5 लाख रुपये का पानी वो भी ब्रांडेड महँगी कंपनी का

वायरल खबर, कुछ लोगों को ज्यादा खर्चा करने का शौक होता है तो कुछ लोग सोशल स्टेटस दिखाने के लिए ऐसा करते हैं. लोग अपने-अपने तरीके से खुद को अलग दिखाने की कोशिश करते हैं. इसी बीच एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि वह एक महीने में डेढ लाख रुपये का पानी पी जाता है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/samajwadi-party-leader-ahmed-hassan-passed-away-was-ill-for-a-long-time/

इस व्यक्ति ने अपने टिकटॉक अकाउंट्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि उसके पानी की बोतलें विदेश से आती हैं. रेयान डब्‍स नाम के इस व्यक्ति ने वीडियो में बताया है कि वह इस पानी को नॉर्वे से मंगवाता है. यह पानी वॉस कंपनी का है. उसे हमेशा ब्रांडेड कंपनी का पानी पीना ही पसंद है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/abhay-singhs-convoy-was-pelted-with-stones-and-fired-during-public-relations-in-gosaiganj-seat-of-ayodhya-police-arrested-samajwadi-party-candidate/

उन्होंने बताया कि ये पानी की बोतलें सीधे उनके घर पर आती हैं जो कि काफी विलासिता की वस्‍तु है. इन बोतलों को रखने के लिए उसके पास चार फ्रिज हैं जिसमें वह इस पानी को स्टोर करके रखता है. इसमें एक महीने में उसका करीब डेढ लाख रुपये पानी पर खर्च हो जाता है. रेयान इसे खुद का सोशल स्टेटस मानते हैं. उनका कहना है कि हर एक की अपनी अलग-अलग पसंद होती हैं और उनके मेहमान उनके इस तरीके को काफी पसंद करते हैं।

https://aamawaz.dreamhosters.com/voting-will-be-held-on-february-20-in-59-assembly-constituencies-of-16-districts-of-uttar-pradesh-more-than-2-15-crore-voters-will-exercise-their-franchise/

रियान को टिकटॉक पर वीडियो शेयर करने के बाद लोग काफी कमेंट कर रहे हैं. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि ये काफी अपमानजनक लेकिन एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि हमें इस दुनिया को फिर से रिसैट करना होगा. इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा कि कोई असलियत से इतना दूर कैसे हो सकता है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/tax-will-have-to-be-paid-if-there-is-income-in-cryptocurrencies-or-not-tax-of-30-percent-will-be-given-along-with-one-percent-tds/

Related Posts