गज़ब : तीन घंटे से ज्यादा बिताया बर्फ के अंदर, बनाया शानदार रिकॉर्ड, वीडियो देख लोग हैरान

नई दिल्ली, सबसे तेज समय में डबल डेकर बस खींचने से लेकर एक मिनट में हेलिकॉप्टर से लटककर अधिकांश पुल-अप्स करने तक, अब तक हम दुनिया में बने कई अनोखे वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (World Records) से रूबरू हो चुके हैं।

https://aamawaz.dreamhosters.com/the-doctors-of-king-georges-medical-college-did-wonders-a-woman-suffering-from-eisenmenger-syndrome-gave-birth-to-a-child/

लेकिन हाल ही में पोलैंड के एक शख्स ने कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसके बारे में सुनकर आप दंग रह जाएंगे. वलेरजन रोमानोव्स्की (Valerjan Romanovski) ने बर्फ से भरे बॉक्स के भीतर तीन घंटे से ज्यादा समय तक बैठे रहने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. वह भी बिना कपड़ों के. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वलेरजन रोमानोव्स्की बर्फ से भरे एक बॉक्स के भीतर बिना कपड़ों के रिकॉर्ड बनाने के लिए बैठे हुए नजर आते हैं. इस रिकॉर्ड को बनाते समय उनका पूरा शरीर बर्फ में डूबा हुआ था. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से 3 मिनट का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें दिखाया गया है कि कैसे वलेरजन रोमानोव्स्की बर्फ से भरे बॉक्स में बैठकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देते हैं. बता दें कि जिस वक्त यह रिकॉर्ड बना, तब बाहर का तापमान 8 डिग्री था और शीतलहर चल रही थी. वलेरजन रोमानोव्स्की ने इस रिकार्ड बनाने के लिए तीन घंटे 28 सेकंड तक बर्फ के बॉक्स में बैठकर वक्‍त बिताया।

https://aamawaz.dreamhosters.com/russian-media-agency-sputnik-claims-president-volodymyr-zelensky-fled-ukraine/

इससे पहले यह रिकॉर्ड 2 घंटे, 35 मिनट और 33 सेकंड का था, जो फ्रांस के रोमेन वैंडेंडोर्प के नाम दर्ज था. वैंडेंडोर्प ने यह रिकॉर्ड 2020 में बनाया था. उससे पहले चीन के जिन सोंघाऊ ने 1 घंटे 53 मिनट और 10 सेकंड बैठकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. वलेरजन रोमानोव्स्की ने बताया कि उन्होंने इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए काफी कड़ी मेहनत की है. उन्होंने शीतलहर में बर्फ में बैठकर खुद को ट्रेन किया है. इसके अलावा वे बेहद ठंडे पानी से नहाते थे. उनके मुताबिक, ट्रेनिंग के दौरान वे 90 मिनट बर्फ में बैठकर बिताते थे।

https://aamawaz.dreamhosters.com/legendary-spin-bowler-shane-warne-said-goodbye-to-the-world-died-of-heart-attack/

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इस वीडियो को एक दिन पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. जिस पर 1 लाख 14 हजार से ज्यादा व्यूज हैं. यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, वीडियो देखने के बाद ढेरों लोगों ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/russias-military-captures-europes-largest-reactor-in-ukraine-and-the-9th-largest-on-earth/

Related Posts