अंबिका सोनी ने पंजाब की मुख्यमंत्री बनने से किया इंकार, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला

चंडीगढ़, अंबिका सोनी ने पंजाब की मुख्यमंत्री बनने से इंकार कर दिया है। सोनी ने सेहत का हवाला देते हुए कहा कि स्वास्थ्य कारणों से मैं इस पद को ग्रहण नहीं कर सकती। साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब मुख्यमंत्री पद के लिए किसी सिख को चुनना चाहिए। पंजाब में नए मुख्यमंत्री को लेकर चल रही गतिविधियों के बीच सोनी रविवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने उनके आवास पर पहुंचीं और पंजाब में चल रहे घमासान को लेकर राहुल गांधी से लंबी चर्चा की।

सोनी ने कहा कि पंजाब का नया मुख्यमंत्री कौन होगा इस बारे में पार्टी के केंद्रीय प्रभारी पर्यवेक्षक तथा पंजाब के प्रभारी महासचिव विधायकों से बात कर रहे हैं और उनकी मंशा जानने के बाद ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस बारे में कोई अंतिम फैसला लेंगी। सोनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा यह निर्णय सोनया गांधी को ही करना है लेकिन पंजाब सिख बहुल राज्य है और वहां का मुख्यमंत्री किस सिख को ही बनाया जाना चाहिए। पहले खबर थी कि सोनी चंडीगढ़ आ रही है लेकिन वह दिल्ली में है और पंजाब विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगी।

बता दें कि पंजाब सीएम के लिए सुनील जाखड़, अंबिका सोनी, राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा का नाम आगे चल रहा है। हालांकि अब सोनी के इंकार के बाद सबकी नजर इस पर टिकी हैं कि पंजाब की कमान किसके हाथों में जाएगी। वहीं दूसरी तरफ नवजोत सिंह सिद्धू को सीएम बनाने की किसी भी कोशिश का कैप्टन अमरिंदर जरूर विरोध करेंगे।

कांग्रेस कैप्टन विरोधी किसी नेता को सीएम की कुर्सी सौंप कर अमरिंदर सिंह को और नाराज नहीं करना चाहती है। बता दें कि सुनील जाखड़ के नाम पर भी चर्चा है लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू के खेमे में होने के कारण कई कांग्रेसी उनके नाम पर विरोध कर रहे हैं।

Related Posts