उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में बस कंडक्टर भर्ती के लिए 1649 पदों पर आवेदन जल्द, यहां कराना होगा रजिस्ट्रेशन

लखनऊ, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम आउटसोर्सिंग के जरिए बस कंडक्टरों के 1649 पदों पर भर्ती करेगा। इस संबंध में परिवहन निगम ने गुरुवार को सूचना जारी की। यह सभी पद सेवायोजन पार्टल के जरिए भर्ती किए जाएंगे।

इसके लिए इच्छुक आवेदकों को सेवायोजन पार्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यूपीएसआरटीसी के पीआरओ अजीत सिंह ने बताया कि प्रदेश के छह क्षेत्रों में हो रही भर्ती के लिए इंटरमीडिएट पास और सीसीसी प्रमाण ट्रिपल सी होना अनिवार्य है।

भर्ती के नाम पर अगर कोई पैसा मांगता है तो उसकी शिकायत 18001802877 पर की जा सकती है। जारी सूचना के मुताबिक लखनऊ क्षेत्र में 288 पदों के अलावा अलीगढ़ में 239, गाजियाबाद में 147, मुरादाबाद में 557, बरेली में 256 और नोएडा में 162 कंडक्टरों की भर्ती की जाएगी। भर्ती में एनसीसी बी, भारत स्काउट एवं गाइड, राज्य व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट के अंक में 05 फीसदी का वेटेज दिया जाएगा। 18 से 40 वर्ष की आयु के लोग आवेदन कर सकते हैं। अति पिछड़ा, एससी और एसटी को नियमानुसार छूट मिलेगी। आवेदन के लिए सेवायोजन की वेबसाइट https://sewayojan.nic.up.in पर जल्द सूचना दी जाएगी।

Related Posts