Date :

अब मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर के नाम से जाना जाएगा मीना बेकरी चौराहा बदल गए लखनऊ के कई चौराहों और पार्कों के नाम, यहां देखिये पूरी लिस्ट

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई चौराहों और पार्कों के नाम में बदलाव किया गया है. जिसमें बर्लिगटन चौराहा अब अशोक सिंघल के नाम से जाना जाएगा. सर्वोदयनगर में द्वार का नामकरण विनायक दामोदर सावरकर द्वार के नाम पर किया गया है. सिकंदराबाद चौराहे का नामकरण वीरांगना उदादेवी किया गया है. इसके अलावा नीचे देखिए और किन चौराहे और पार्कों के नाम में बदलाव किया गया है.

देखें राजधानी लखनऊ में किन चौराहों और पार्कों के बदले गए नाम
मिल एरिया पुलिस चौकी से मीना बेकरी चौराहा का नामकरण इंडियन शिया पर्सनल लॉ बोर्ड संस्थापक मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर के नाम किया गया. विराम खण्ड राम भवन चौराहा का नाम अमर शहीद मेजर कमल कालिया चौराहा, संजय गांधीपुरम चौराहे का नामकरण चन्द्रशेखर आजाद चौराहा, आलमबाग के टेढ़ी पुलिया तिराहे का नामकरण खालसा चौक, सरोजनीनगर आजाद नगर कॉलोनी में पार्क मंगल पांडेय पार्क, राजाजीपुरम मिनी स्टेडियम अब पूर्व विधायक सुरेश श्रीवास्तव स्टेडियम, लालबाग सुहेलदेव राजभर की प्रतिमा के पास चौराहा अब सुहेलदेव राजभर तिराहा, आशियाना के मदारी खेड़ा के बगल ग्रीन बेल्ट पूर्व विधायक सतीश भाटिया के नाम पर किया गया है.

इसके अलावा पिकैडेली होटल कानपुर रोड से आशियाना पावर हाउस तक दिगम्बर जैन मंदिर मार्ग, निराला नगर लाल कॉलोनी तिकोनिया पार्क अब श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर होगा. आशियाना स्थित एमएम डी1/237 दर्शन सिंह के घर के सामने पार्क का नाम गुरु नानक पार्क होगा. आशियाना स्थित एसएस1/1163 संतोष त्रिपाठी के घर के सामने पार्क अब सरदार ऊधम सिंह पार्क के नाम पर होगा. एमएमडी/253 के सामने स्थित पार्क का नामकरन दशमेश पार्क किया गया. मोहन भोग चौराहे से कोठारी बंधु तक सड़क नामकरण कल्याणेश्वर हनुमान मंदिर मार्ग, आवास सेवा सदन 18 पुराना किला के सामने पार्क अब पूर्व विधायक मैनेजर सिंह स्मृति पार्क होगा.

बता दें, राजधानी में चौराहे और पार्कों के बदले गए नाम को आगामी यूपी नगर निकाय चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. इससे पहले गोरखपुर नगर निगम कई पार्कों और चौराहों के नाम बदल चुका है.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X