Date :

2 हजार रुपये का कटा चालान तो बीच सड़क पर मोटरसाइकिल में लगा दी आग

लखीमपुर खीरीत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में ट्रैफिक पुलिस की चालान से नाराज एक शख्स ने अपनी बाईक में आग लगा दी. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के राजापुर पुलिस चौकी के पास तैनात ट्रैफिक पुलिस जवान गाड़ियों का चालान कर रहे थे, इसी दौरान मौके से एक हीरो हौंडा बाइक पर तीन युवक युवक आते दिखाई दिए.

इस पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने उस बाइक को रोकने की कोशिश की तो बाइक सवार भूपेंद्र कुछ देर ट्रैफिक के जवानों से भीड़ गया और कुछ देर बाद बाइक सवार वापस लौटा तो उसने स्टेट हाईवे के राजापुर में बीच चौराहे पर अपनी हीरो होंडा बाइक में आग लगा दी, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया और स्टेट हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया.

बीच सड़क पर बाइक को जलता देख मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के सिपाही और सिविल पुलिस के जवान मौके पर आ गए और बीच सड़क पर धू-धू कर जलती हुई बाइक पर पानी डालकर किसी तरह आग को काबू में किया. मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवान बाइक को आग लगाने वाले भूपेंद्र वर्मा को पकड़कर कोतवाली ले गए.

इस मामले में भूपेंद्र वर्मा ने कहा कि मेरी गाड़ी का चालान कटा और मेरी नहीं सुनी गई तो मैंने अपनी गाड़ी में आग लगा दी. वहीं पुलिस का कहना है कि हमने एक शख्स का 2 हजार रुपये का चालान काटा, जिससे नाराज होकर उसने अपनी बाईक में आग लगा दी, हमने आग पर किसी तरह से काबू पाया और शख्स को हिरासत में ले लिया है.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X