



लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के पलिया कस्बा चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह का 50 हजार की रिश्वत लेने का मामला सामने आया था। जिसमें फोन पर दरोगा 50 हजार घूस की मांग कर रहा है।
इतना ही नहीं सामने वाले पक्ष से दरोगा ने दलाल के माध्यम से पैसे की मांग की। मामले को आला अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए दरोगा के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे। जांच सही पाए जाने के बाद अधिकारियों ने आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया हैं।
अधिकारियों ने किया सस्पेंड
गौरतलब है कि यूपी के लखीमपुर खीरी में बीते कुछ दिनों पहले एक दरोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें पैसे लेते समय दरोगा को मुस्कुराते हुए साफ देखा गया। मामले में आरोपी दरोगा पर कार्रवाई की गई। लेकिन उसके बाद भी पुलिकर्मियों में सुधार का कोई नाम नहीं है। वहीं एक बार फिर से पलिया कस्बा चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह का 50 हजार की घूस मांगने वाला मामला सामने आया। जिसमें दारोगा फोन पर दलाल के माध्यम से पैसे की मांग कर रहा था। मामला अधिकारियों के पास पहुंचा तो आरोपी दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच कराई गई। मामला जांच में सही पाया गया। जिसके बाद अधिकारियों ने चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया है।