Date :

रोज़गार : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग वन दरोगा के 701 पदों पर भर्ती के लिए 17 अक्तूबर से लेगा आवेदन

लखनऊ , यूपी में वन विभाग में नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग वन दरोगा के 701 पदों पर भर्ती के लिए 17 अक्तूबर से आवेदन लेगा। आवेदन की अंतिम तिथि छह नवंबर और संशोधन की अंतिम तिथि 13 नवंबर है।

आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना के मुताबिक आवेदन ऑनलाइन http//upsssc.gov.in पर लिए जाएंगे। आवेदन के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2021 (पीईटी) में शामिल होने वाले ही पात्र माने जाएंगे। सभी वर्गों के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क 25 रुपये रखा गया है। आवेदन के लिए 21 से 40 वर्ष की आयु वाले पात्र होंगे। अनारक्षित वर्ग के 288, अनुसूचित जाति 160, अनुसूचित जनजाति 20, अन्य पिछड़ा वर्ग 163 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 70 पद आरक्षित किए गए हैं।

इनमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के लिए 14, महिला 140, भूतपूर्व सैनिक 35 और उत्कृष्ट खिलाड़ियों के 14 पद आरक्षित हैं। यूपी की महिला अभ्यर्थियों के मामले में पिता पक्ष से जारी जाति प्रमाण पत्र मान्य होंगे।

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X