Date :

भारत जोड़ो यात्रा का केरल का सफर पूरा, अब तमिलनाडू भ्रमण की तैयारी, 150 दिन की इस यात्रा के दौरान 3,570 किलोमीटर की दूरी होगी तय

नई दिल्ली, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बुधवार को वायनाड पहुंचने के साथ ही केरल का सफर पूरा हुआ। अपने संसदीय क्षेत्र में बड़ी तादाद में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अपने दूसरे घर वायनाड में केरल के हिस्से की यात्रा का समापन करने पर वह खुश हैं। इस दौरान गांधी ने सरदार भगत सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

 

केरल में भारत जोड़ो यात्रा के तहत सात जिलों से होते हुए 440 किलोमीटर का सफर तय किया गया। यह केरल में यात्रा का अंतिम दिन था। बृहस्पतिवार को यात्रा एक बार फिर तमिलनाडु में प्रवेश करेगी और उसके बाद कर्नाटक की तरफ बढ़ेगी।

 

राहुल गांधी ने इस मौके पर यहां वरिष्ठ कांग्रेस नेता आर्यदान मोहम्मद को श्रद्धांजलि दी। मोहम्मद का कुछ दिन पूर्व निधन हो गया था। कांग्रेस की 150 दिन की इस यात्रा के दौरान 3,570 किलोमीटर की दूरी तय की जानी है। यात्रा की शुरुआत सात सितंबर को तमिलनाडु से हुई थी। इसका समापन जम्मू कश्मीर में होगा। यात्रा ने 10 सितंबर को केरल में प्रवेश किया था।

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X