Date :

जेड श्रेणी की सुरक्षा में रहेंगे देश का नए CDS अनिल चौहान, 4 या 6 NSG कमांडो के साथ-साथ रहेगा 22 पुलिसकर्मियों का घेरा

नई दिल्ली, देश के नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान को केंद्र सरकार की ओर से जेड श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया गया है। आपको बता दें कि भारत सरकार ने शुक्रवार को नए सीडीएस के लिए अनिल चौहान के नाम का ऐलान किया था। अब उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह अहम फैसला लिया है।

जनरल अनिल चौहान को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद अब वो दिल्ली पुलिस के जवानों की सिक्योरिटी लेयर के साथ चला करेंगे। Z श्रेणी की सिक्योरिटी में 4 या 6 NSG कमांडो के साथ-साथ 22 पुलिसकर्मियों का घेरा अनिल चौहान के ईर्द-गिर्द रहेगा। बताया जा रहा है कि अनिल चौहान को खुफिया इनपुट के आधार पर यह सुरक्षा गृह मंत्रालय की ओर से दी गई है।

बिपिन रावत के निधन के बाद सीडीएस बने हैं अनिल चौहान

आपको बता दें कि अनिल चौहान देश के दूसरे चीफ ऑफ जनरल स्टाफ हैं। उनसे पहले दिवंगत जनरल बिपिन रावत देश के पहले सीडीएस बने थे। नौ महीने पहले एक हेलीकॉप्टर हादसे में उनकी मृत्यु हो गई थी। यह हादसा तमिलनाडु में हुआ था। बिपिन रावत के निधन के बाद से यह पद अभी तक खाली था।

अनिल चौहान ने पद संभालने के बाद क्या कहा था?

सीडीएस का पद संभालने के बाद जनरल अनिल चौहान ने कहा था कि राष्ट्र के सामने सुरक्षा चुनौतियों से तीनों सेनाओं द्वारा संयुक्त रूप से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा, “मुझे भारतीय सशस्त्र बलों में सर्वोच्च रैंक की जिम्मेदारी संभालने पर गर्व है। मैं तीनों सेवाओं से उम्मीदों को पूरा करने और सभी चुनौतियों और कठिनाइयों से एक साथ निपटने की कोशिश करूंगा।”

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X