Date :

जारी है बारिश का कहर, उत्तर प्रदेश में 13 लोगों ने गवाँई जान, लखनऊ सहित कई जिलों में स्कूल बंद

नई दिल्ली, दिल्ली-NCR सहित देश के अलग-अलग राज्यों में पिछले 72 घंटों से बारिश का दौर जारी है. सोमवार सुबह भी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होती रही.

रविवार को हुई भारी बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश में अलग-अलग हादसों में 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं, गुरुग्राम में एक बरसाती तालाब में छह बच्चों की डूबने से मौत हो गई.सभी बच्चे शंकर विहार के रहने वाले थे. हरदोई में सवायजपुर तहसील क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से झुलस गया.

दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में रविवार की शाम दो मंजिला इमारत की छत गिरने से चार साल की एक बच्ची की मौत हो गयी जबकि नौ अन्य घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि यह घटना मध्य दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके के फराश खाना में हुई. वहीं यूपी केसीतापुर जिले के महमूदाबाद थाना क्षेत्र के अतरौली गांव में मूसलाधार बारिश के दौरान रविवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से गांव के ही एक बच्ची और चार जानवरों की मौत हो गई . इटावा जिले के जसवंत नगर थाना प्रभारी अब्दुल सलाम सिद्दीकी ने बताया कि गांव जैनपुर मे रविवार की शाम पशुओं के लिए चारा लेने गई मुला देबी (75) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई.

बुलंदशहर में तीन अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक बारिश से मकान गिरने से कई लोग घायल हो गये और एक लड़के की मौत हो गयी. गाजियाबाद के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने बताया कि जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण मसूरी थाना क्षेत्र के गांव अकालपुर में रविवार को एक जर्जर मकान की छत गिर गई है, जिसमें 90 वर्षीय महिला शकुंतला देवी मलबे की मौत हो गई. पीलीभीत में दो अलग-अलग घटनाओं में दीवार गिरने से दो बच्चों मौत हो गई.

भारी बारिश की वजह से स्कूल बंद

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने सोमवार को कक्षा 12 अक्टबर तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. एक अन्य जानकारी के अनुसार लखनऊ के अलावा गौतमबुद्ध नगर (नोएडा), गाजियाबाद, आगरा, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, कानपुर, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद में भी जिला प्रशासन ने सोमवार को स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X