Date :

सम्प्रदायिकता की आग भड़काने की कोशिश : 200 लोगों ने किया मस्जिद पर हमला, अंदर घुस कर नमाज़ियों से की मारपीट

गुरुग्राम, देश में पिछले कई दिनों से अलग-अलग हिस्से में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिस कारण आपसी सौहार्द लगातार बिगड़ रहा है. ताजा मामला दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम से आया है.

आरोप है कि गुरुग्राम के भोड़कलां के रहने वाले कुछ लोगों ने बुधवार शाम मस्जिद को घेर लिया. इसके बाद दबंगों ने मस्जिद पर हमला कर दिया. इसके साथ ही नमाजियों के साथ मारपीट करते हुए मस्जिद में तोड़फोड़ की. साथ ही नमाजियों को जान से मारने की धमकी देते हुए मस्जिद में बाहर से ताला मारकर चले गए.

गुरुग्राम पुलिस ने मस्जिद में तोड़फोड़ करने और वहां के लोगों पर हमला करने के आरोप में एक दर्जन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. वहीं पुलिस थाने में शिकायतकर्ता सूबेदार नजर अहमद ने बताया कि आज सुबह 200 के करीब लोग हमारे गांव आए और हमें गांव से निकालने की धमकी भी देने लगे. उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि हर हाल तुम्हें गांव छोड़ना होगा. हमारे लाख समझाने पर वो नहीं माने. उल्टा हाथियार के बल पर हमें हर हाल गांव छोड़ने की धमकी दे डाली.

मारपीट में कई लोग घायल

बिलासपुर पुलिस थाने में शिकायतकर्ता सूबेदार नजर अहमद ने बताया कि कल शाम भी जब कुछ लोग मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे, तभी कुछ बदमाश अंदर घुस आए और मारपीट करने लगे, जिसमें हमारे कई साथी भी घायल हो गए. आरोपियों ने हाथियार के बल पर हमारे इबादत घर में ताला लगा दिया. उन्होंने बताया कि विवाद के दौरान एक आरोपी का मोबाइल गिर गया,जो हमारे पास है. पुलिस इस मोबाइल के आधार पर आरोपीयों की गिरफ्तारी कर सकती है.

3 आरोपियों की हुई पहचान

उन्होंने बताया कि गांव में मुस्लिम समाज के चार ही घर हैं. उपद्रवी आए दिन हथियार के बल पर हमें गांव से निकालने की धमकी देते हैं. इन हमलावरों में कुछ को हम पहचानते भी हैं. ये लोग भी लगातार हमें गांव से निकालने की धमकी देते रहते हैं. पुलिस ने राजेश चौहान, अनिल भदौरिया और संजय व्यास नाम के तीन आरोपियों की पहचान भी की है. पुलिस ने आईपीसी खी धारा 295-A, 323, 506, 147 और 148 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस के एक अधिकारी बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द घटना में शामिल आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें जेल भेजा जाएगा.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X