



लखनऊ, प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2022 कड़ी सुरक्षा और निगरानी के बीच 15 एवं 16 अक्तूबर को होगी। पीईटी के लिए जिले में 106 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। दोनों दिन दो पालियों में परीक्षा होगी।
पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे एवं दूसरी पाली दोपहर तीन से पांच बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को आधा घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र पंहुचना होगा।
पहली पाली में सुबह 9.30 एवं दूसरी पाली में दोपहर 2.30 बजे परीक्षा केन्द्र के गेट बंद कर दिए जाएंगे। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने सभी केन्द्र व्यस्थापकों और नोडल अधिकारियों को परीक्षा केन्द्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करने के निर्देश दिए कि कैमरे कार्यशील हैं या नहीं। साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों के मोबाइल रखने के लिए लिफाफे रखे जाएंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि ओएमआर शीट पर प्रश्न पेपर का सही क्रमांक अंकित करना होगा, गलत क्रमांक डालने से ओएमआर शीट का मूल्यांकन नहीं किया जा सकेगा।
परीक्षा की निगरानी के लिए 106 केन्द्र व्यवस्थापक, 169 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 47 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। साथ ही परीक्षा केन्द्रों के बाहर पुलिस बल की तैनाती रहेगी। सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में कोषागार से गोपनीय परीक्षा सामाग्री परीक्षा केन्द्र पर पंहुचेगी। स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले परीक्षा केन्द्रों पर पंहुचेंगे। लखनऊ में बने परीक्षा केन्द्रों में लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, वाराणसी, आजमगढ़, बलरामपुर, अमेठी, फतेहपुर, गाजीपुर, प्रयागराज, बलिया एवं बिहार से 2 लाख 40 हजार 288 अभ्यर्थी परीक्षा देने आ रहे हैं।
जिलेवार अभ्यर्थियों की संख्या:
लखनऊ- 878
बाराबंकी 46146
अयोध्या 21689
वाराणसी 15006
आजमगढ़ 34366
बलरामपुर 15371
अमेठी 10000
फतेहपुर 7714
गाजीपुर 2924
प्रयागराज 26793
बलिया 2880
बिहार 776