Date :

दुल्हन की एंट्री पर प्ले नहीं हुआ फेवरेट गाना तो दुल्हन को आ गया गुस्सा, करने लगी कुछ ऐसी हरकत कि लोग करने लगे कमेंट

नई दिल्ली, शादी किसी की भी जिन्दगी का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव और सबसे खास मौका होता है. इसे एकदम परफेक्ट और यादगार बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन न जाने क्या-क्या तैयारी करते हैं. कपड़ों से लेकर गहने, सजावट और बैण्ड-बाजे तक की तैयारी बेहद खास तरीके से की जाती है. उसी तरह से शादी के स्टेज पर आजकल जब दुल्हन की एंट्री होती है, तो वक्त गाना प्ले करने की भी तैयारी पहले से होती है, लेकिन सोशल मीडिया में इन दिनों शादी में दुल्हन की एंट्री वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन स्टेज पर एंट्री लेने के लिए एकदम तैयार है. उसके हाथों में वरमाला भी है. इसके बाद भी दुल्हन खुश नहीं है. वह बेहद कन्फ्यूज दिख रही है. इसकी वजह यह है कि एंट्री के वक्त कौन-सा गाना प्ले किया जाना है, यह तय ही नहीं हो पाया है. वहां मौजूद अलग-अलग लोग अलग-अलग गाना मोबाइल में प्ले करके चेक कर रहे हैं और दुल्हन को समझ ही नहीं आ रहा कि आखिर इनमें से कौन-से गाने को एंट्री के लिए बजाया जाए. शायद दुल्हन को अपना फेवरेट गाना नहीं मिल रहा है. ऐसे में दुल्हन के चेहरे पर फ्रसटेशन साफ देखी जा सकती है.

स्टेज पर दुल्हन की एंट्री के वक्त बनी इस असमंजस की स्थिति को सोशल मीडिया में यूजर्स खूब एंज्वॉय कर रहे हैं. वे न केवल इस वीडियो को पसन्द कर रहे हैं, बल्कि इस पर तरह-तरह से रिएक्शन भी दे रहे हैं. रिया सिंह नाम की एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है कि यह मौका जिंदगी में बस एक बार ही तो आता है. इसके पैरेंट्स ने इस पल को यादगार बनाने के लिए न जाने क्या-क्या किया होगा. इसलिए हर चीज परफेक्ट होनी चाहिए. यह लड़की यह डिजर्व करती है. जबकि एक अन्य यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘लो आ गई एक और पापा की परी’. वहीं, बहुत से यूजर्स कमेंट सेक्शन में अलग-अलग गाना भी सजेस्ट कर रहे हैं.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X