Date :

टी20 विश्वकप 2022 का आगाज भारी उलटफेर, नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रनों से रौंदा

नई दिल्ली, टी20 विश्वकप 2022 का आगाज हो चुका है और इसके पहले ही मैच में बड़ा उलटफेर हो गया.नामीबिया ने श्रीलंका को रविवार को खेले गए मुकाबले में 55 रनों से हरा दिया. नामीबिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 164 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 108 रन ही बना सकी.

नामीबिया के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही. ओपनर पथुम निशंका महज 9 रन बनाकर आउट हुए. कुसल मेंडिस 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे. धनंजया डी सिल्वा 12 रन बनाकर आउट हुए. दनुष्का गुणाथिलका खाता तक नहीं खोल सके. इसके बाद कप्तान दसुन शनाका और भानुका राजपक्षे ने कुछ रन जोड़े. राजपक्षे 20 रन बनाकर आउट हुए. जबकि शनाका 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 23 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और एक छक्का लगाया.

वानिन्दु हसरंगा 4 रन बनाकर आउट हुए. चमिका करुणारत्ने 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे. प्रमोद मधुशन जीरो पर आउट हुए. वे एक भी गेंद नहीं खेल और रन आउट होकर चलते बने. अंत में महीश थीक्षना 11 गेंदों में 11 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने एक छक्का भी लगाया. जबकि दुष्मंथ चमीरा 8 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह पूरी टीम 19 ओवरों में 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

इससे पहले नामीबिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए. टीम के लिए जान फ्रीलिंक ने शानदार बैटिंग की. उन्होंने 28 गेंदों पर 44 रन बनाए. उनकी इस पारी में 4 चौके शामिल रहे. जेजे स्मिट ने नाबाद 31 रन बनाए. स्मिट ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 2 छक्के लगाए. कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने 20 रनों का योगदान दिया. स्टीफन बार्ड ने 26 और लॉफ्टी-ईटन ने 20 रन बनाए.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X