Date :

लो हो गया पोपट : फिल्मी अंदाज़ में चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर नई नवेली दुल्हन ने किया कंगाल, लाखों लेकर फ़रार

रेली, दूल्हे का हसीन सपना उस समय चकनाचूर हो गया जब शादी के अगले दिन ही ससुरालियों को नशीली चाय पिलाकर दुल्हन लाखों रुपयों के जेवर व नकदी लेकर फरार हो गई।

होश में आने के बाद परिजनों को घटना की जानकारी हुई। मामले में आरोपी दुल्हन समेत दो अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। गांव चंद्रपुर काजियान निवासी तुलाराम ने बेटे प्रदीप की शादी हल्द्वानी निवासी अनीता से 13 अक्टूबर को आर्य समाज मंदिर में की थी।

शादी के बाद नई नवेली दुल्हन शुक्रवार शाम रसोई में ससुरालियों के लिए चाय बनाने पहुंची। आरोप है कि उसने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर सभी को पिला दिया, जिससे सभी परिजन गहरी नींद में सो गये।आरोप है कि इसी दौरान दुल्हन लाखों रुपये की ज्वेलरी व नकदी लेकर फरार हो गई। करीब 12 घंटे बाद परिजन होश में आए तब उन्हें घटना की जानकारी हुई । उन्होंने दुल्हन के बहनोई राजू और शादी कराने वाले बिचोलिया चांद बाबू को फोन किया मगर दोनों ने कोई सही जवाब नहीं दिया। थाना पहुंचकर तुलाराम ने तीनों आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X