Date :

इंडिया इंटरनेशनल फ़ैशन वीक 2022 के ग्रैंड फिनाले में लखनऊ की सोनाली शर्मा का दिखा जलवा

लखनऊ, शो स्टॉपर के रूप में जब लखनऊ की सोनाली शर्मा ने बिखेरा रैम्प पर जलवा वहाँ मौजूद लोगों ने बजायी तालियाँ मौक़ा था इंडिया इंटरनेशनल फ़ैशन वीक 2022 के ग्रैंड फिनाले में लखनऊ की सोनाली शर्मा का दिखा जलवा

चार देश के मॉडल के बीच शुरू हुआ जब हुआ मुक़ाबला,वहाँ मौजूद लोगों ने तालियाँ बजा कर उनमें जोश भरने का काम किया इस दौरान तमाम मॉडल ने रैम्प पर अपनी प्रतिभा को दिखाया

राजधानी लखनऊ के एक निजी होटल में इंडिया इंटरनेशनल फ़ैशन वीक 2022 के ग्रैंड फिनाले का
आयोजन किया गया इस शो में बांग्लादेश ,अफ़ग़ानिस्तान फिलीपींस ,नेपाल कई जगहों के मॉडल्स ने आकर यहाँ पर मॉडलिंग में प्रतिभाग किया इस पूरे कार्यक्रम का संचालन सनी मिश्रा ने किया जो लम्बे समय से मॉडलिंग की फ़ील्ड से जुड़े है*

कल के शो में इंडिया के कल्चरल को भी बढ़ावा दिया गया जिसमें नेपाल की मॉडल व बांग्लादेश के साथ इंडिया की मॉडल भी मौजूद रही जिन्होंने इंडियन परिधान पहन कर एक अच्छा संदेश दिया

इस शो के दौरान जीतने वाले सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो दिए गए जिससे वे सभी उत्साहित नज़र आए इस शो में मॉडलिंग की तीन कैटेगरी आयोजित की गयी जिसमें इन लोगों ने जीता ख़िताब मिस्टर यूनिवर्स का ख़िताब फ़िलिपींस के एलकिड कोमेको ने किया अपने नाम

मिस्टर- फ़िटनेस यूनिवर्स का ख़िताब नेपाल के सफल जंग शाह के हुआ नामबमिस्टर टीन यूनिवर्स का ख़िताब व मिस्टर यूनिवर्स- अफ़ग़ानिस्तान के असदुल्लाह मुरादी के नाम हुआ वही लखनऊ की सोनाली शर्मा ने भी शो स्टापर के रूप में प्रतिभाग किया

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X