Date :

लखनऊ में सामने आया 72 घंटे के अंदर रेप से जुड़ा पांचवा मामला, युवती ने डॉक्टर और वार्ड बॉय पर लगाया आरोप

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर रेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. बीते 72 घंटे के अंदर रेप से जुड़ा पांचवा मामला सामने आया है. महानगर में एक सरकारी अस्पताल में काम करने वाले एक डॉक्टर और एक वार्ड बॉय के खिलाफ पीड़िता ने सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने दोनों आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर का कार्रवाई शुरु कर दी है.

पीड़िता ने अपने शिकायत में पुलिस को बताया है कि 30 अप्रैल को वो शहर के एक अस्पताल में इलाज करवाने गई थी. इलाज के बहाने डॉक्टर और एक वार्ड बॉय ने साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने दोनों के खिलाफ महानगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

डीसीपी आबिदी ने कहा कि डॉक्टर ने बलात्कार के आरोप को गलत बताया है.आरोपी डॉक्टर के मुताबिक महिला अस्पताल तो आई थी लेकिन उसे दूसरी मेडिकल फैसिलिटी में रेफर कर दिया गया. डॉक्टर का कहना है कि इसके बाद वह शिकायतकर्ता से कभी नहीं मिले. उन पर लगे सारे आरोप झूठे है. वो निर्दोष है.महानगर पुलिस स्टेशन के अतिरिक्त निरीक्षक बृज राज यादव को मामले की जांच सौंपी गई है.

5 दिन में रेप का पांचवा मामला आया सामने

पिछले पांच दिनों में राज्य की राजधानी में बलात्कार का यह पांचवा मामला सामने आया है. शनिवार को इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम के पीछे एक ऑटो रिक्शा चालक समेत दो लोगों ने 16 वर्षीय स्कूली छात्रा के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया. इसके ठीक एक दिन बाद, एक 55 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि 4 अक्टूबर को एक आश्रम के कर्मचारियों ने उसके साथ बलात्कार किया था. यही नहीं एक 15 साल की युवती के साथ उसके दोस्तों ने रेप किया था. जिसकी पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी.

पुराने मामलों का अभी तक नहीं हुआ खुलासा

खास बात ये है कि सभी घटनाएं राजधानी के सबसे पॉश इलाके गोमतीनगर में हुई हैं. पुलिस ने इन में से कई मामलों का अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है. बीते शनिवार को हुए गैंग रेप का पुलिस अभी पूरी तरह खुलासा भी नहीं कर पाई है. वहीं मंगलवार शाम को लोहिया पार्क के अंदर 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ रेप की घटना सामने आई है. जिस में पुलिस की आरोपियों की पहचान कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X