Date :

कभी पक्की कांग्रेसी रहीं बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

लखनऊ, चुनाव आचार संहिता का उल्लघंन करने के एक मामले में भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया गया है.

एमपी-एमएलए की विशेष मजिस्ट्रेट कोर्ट ने रीता बहुगुणा समेत पांच के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया है. सांसद जोशी पर साल 2012 में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव के प्रचार का समय समाप्त होने के बाद प्रचार कर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप है.

आचार संहिता के उल्लंघन का है मामला

दरअसल, रीता बहुगुणा जोशी ने साल 2012 में बतौर कांग्रेस प्रत्याशी विधानसभा चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन किया था. इस मामले में एमपी/एमएलए कोर्ट ने भाजपा सांसद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया है. विशेष एसीजेएम अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव ने कोर्ट में उपस्थित गवाह से जिरह नहीं करने पर सांसद जोशी की ओर से दी गई हाजिरी माफी अर्जी खारिज कर दी. कोर्ट ने गवाही के लिए मौजूद कांस्टेबल दिनेश कुमार यादव की गवाही समाप्त करते हुए सुनवाई के लिए दो नवंबर की तिथि निर्धारित की है.

रीता बहुगुणा समेत पांच के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

आचार संहिता का उल्लंघन के मामले में जोशी के अलावा राम सिंह यादव, संजय यादव, प्रभा श्रीवास्तव, और मनोज चौरसिया के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 133 के तहत आरोप पत्र दाखिल हुआ था. इसके बाद 17 फरवरी 2012 को मामले की रिपोर्ट सर्विलांस टीम के स्टैटिक मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार ने थाना कृष्णानगर में दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि, कांग्रेस प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी चुनाव प्रचार का समय समाप्त होने के बाद भी जनसभा कर रही थीं. जोकि पूरी तरह से आचार संहिता का उल्लंघन है.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X