Date :

राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के अलग अलग अलग शहरों में दिखा सूर्य ग्रहण का अद्भुत नज़ारा

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) और यहां के लोग मंगलवार को खगोलीय घटना (Celestial Events) के साक्षी बने. दिवाली के ठीक अगले दिन यहां आंशिक सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) देखा गया. सूर्यास्त से ठीक पहले सूरज गहरा नारंगी रंग का दिख रहा था और इसका एक हिस्सा कटा हुआ था. खगोल विज्ञान में रुचि लेने वाले लोगों में इसको लेकर खासा उत्साह था. हालांकि इसे धर्म से जोड़कर देखने वालों ने सूर्य ग्रहण की समाप्ति के बाद स्नान और दान किया. लखनऊ में 53 मिनट तक आंशिक ग्रहण देखा गया.

लखनऊ में शाम 04:36 बजे सूर्य ग्रहण शुरू हो गया था और शाम 05:29 बजे समाप्त हो गया. सीएम योगी आदित्यनाथ सूर्य ग्रहण के दौरान गोरखपुर में थे. उन्होंने वीर बहादुर सिंह प्लेनेटोरियम में टेलीस्कोप और स्पेशल चश्मे की मदद से खगोलीय घटना का दीदार किया. उन्होंने ग्रहण को लेकर वैज्ञानिकों से भी जानकारी जुटाई. यूपी सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सीएम योगी ने ग्रहण की समय और ग्रहों की स्थिति के बारे में वैज्ञानिकों से जानकारी हासिल की. गोरखपुर में 52 मिनट तक आंशिक सूर्य ग्रहण नजर आया.

सीएम योगी ने राज्य के लोगों से अपील की कि वे नंगी आंखों से ग्रहण न देखें. सीएम योगी ने कहा कि जो भी इस खगोलीय घटना को देखना चाहते हैं उनके लिए जरूरी उपकरणों की व्यवस्था होनी चाहिए. सीएम ने पत्रकारों के लिए विशेष चश्मे की व्यवस्था की थी. पत्रकारों से बातचीत में सीएम योगी ने कहा कि ब्रह्मांड की कई रहस्यों का खुलासा अभी होना बाकी है. इन रहस्यों से पर्दा हटने से मानवों के कल्याण का रास्ता तैयार हो सकता है. उन्होंने गोरखपुर के जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि वह यहां साइंस पार्क तैयार करें और इससे जुड़ा प्रस्ताव सरकार को जल्द भेजें.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X