Date :

T20 World Cup : तीसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दी 5 विकेट से मात, खराब फील्डिंग की वजह से गवांया मैच

पर्थ,ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के तीसरे मुकाबले में भारत का मुकाबला आज दक्षिण अफ्रीका के साथ खेला गया. दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया है. वर्ल्ड कप के तीसरे मैच में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 133 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को 134 रन का लक्ष्य दिया था.जवाब में अफ्रीकी टीम ने 19.4 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. 29 रन देकर 4 विकेट लेने वाले लुंगी एनगिडी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

मैच में भारतीय फील्डर्स ने निराश किया. अफ्रीकी टीम एक वक्त 24 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी थी. यहां से भारत की खराब फील्डिंग का फायदा उठाते हुए मार्कराम और मिलर ने टीम को संभाल लिया. रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने आउट के कई मौके गंवा दिए. मार्कराम को कई जीवनदान मिले. इसी का फायदा उठाकर उन्होंने 41 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली. वहीं, डेविड मिलर ने 46 गेंदों पर 59 रन बनाए और नाबाद रहे.

इससे पहले भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 40 गेंदों में 68 रन की पारी खेली. इस दौरान छह चौके और तीन छक्के लगाए. सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है. इससे पहले नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक लगाया था. दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने चार, वेन पार्नेल ने तीन और एनरिक नॉर्त्जे ने एक विकेट लिए.

एडेन मार्कराम ने 41 गेंदों में 52 रन की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाया. यह मार्कराम का टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का नौवां अर्धशतक है.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X