Date :

खुशखबरी : 115 रुपये कम हुआ एलपीजी सिलेंडर का दाम, जानिए कीमतें कम होने के बाद सिलेंडर के दाम

नई दिल्ली, ऑयल कंपनियों ने महीने के पहले दिन गैस की कीमतों में रिव्यू करते हुए कॉमर्शियल उपयोग के सिलेंडर की कीमतों को कम किया है. पिछले चार महीने में ये चौथी बार है कि जब कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों को कम किया है, लेकिन घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया. बदली हुई कीमतें आज से बाजार में लागू हो गई हैं.

एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन ऑफ राजस्थान के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने बताया कि तेल-गैस कंपनियों (IOCL, HPCL, BPCL) ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में आज 115.50 रुपये की कमी की है. इस निर्णय के बाद आज से 19 किलोग्राम का गैस सिलेंडर बाजार में 1878 रुपये के बजाए 1762.50 रुपये में मिलेगा.

इससे पहले अक्टूबर में कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 32.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की थी. वहीं घरेलू उपयोग का 14.2KG का गैस सिलेंडर आज भी 1056.50 रुपये में मिल रहा है. पिछले चार माह की रिपोर्ट देखे तो कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में तो कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया है. 4 महीने के अंदर कॉमर्शियल सिलेंडर पर 275 रुपये कम किए है.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X