



नांदेड़: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की अगुवाई कर रहे राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि उन्होंने नोटबंदी लागू करके देश की अर्थव्यस्था को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। सोमवार को तेलंगाना से महाराष्ट्र में प्रवेश कर गये राहुल गांधी ने एक बार फिर पुरानी शैली में सीधे पीएम मोदी पर अटैक करते हुए ट्वीट किया और नोटबंदी के लिए उन्हें कटघरे में खड़ा करते हुए कहा, “काला धन नहीं आया, बस ग़रीबी आई। इकॉनमी कैशलेस नहीं, कमज़ोर हुई। आतंकवाद नहीं, करोड़ों छोटे व्यापार और रोज़गार ख़त्म हुए। ‘राजा’ ने नोटबंदी में 50 दिन का झांसा देकर अर्थव्यवस्था का सत्यानाश कर दिया।”
काला धन नहीं आया, बस ग़रीबी आई
इकॉनमी कैशलेस नहीं, कमज़ोर हुई
आतंकवाद नहीं, करोड़ों छोटे व्यापार और रोज़गार ख़त्म हुए
'राजा' ने नोटबंदी में, ‘50 दिन’ का झांसा दे कर अर्थव्यवस्था का DeMo-lition कर दिया।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 7, 2022
बीते 60 दिनों से अनवरत जारी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी ने देश की खस्ताहाल के लिए सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है। बीते रविवार को तलंगाना के मेडक जिले के अल्लादुर्ग से यात्रा शुरू करते हुए सोमवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ में प्रवेश करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इस देश में केवल अमीरों की सुनवाई हो रही है। उनके सारे काम होते हैं। ऐसी-ऐसी कंपनियों को ठेका दिया जाता है, जो काम नहीं करतीं और सैकड़ों लोग मर जाते हैं। देश अराजकता की चरम स्थिति से गुजर रहा है।
इससे पहले 4 नवंबर को भी तेलगांना के संगारेड्डी में मोदी सरकार पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि नरेंद्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो सैनिकों को कुर्बानी को भूल गये। राहुल गांधी ने गलवान झड़प का जिक्र करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस भाषण का वीडियो साझा किया था, जिसमें पीएम मोदी कह रहे हैं “कोई नहीं घुसा है”। राहुल गांधी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस झूठ से कर्नल संतोष बाबू जैसे वीरों की कुर्बानी शर्मसार हुई है लेकिन कांग्रेस और यह देश न तो अपने शहीदों को भूलने वाला है और न ही भाजपा का विश्वासघात को भूलने वाला है।”
मालूम हो कि राहुल गांधी ने देश में लोगों को भाजपा के खिलाफ एकजुट करने के लिए बीते 7 सितंबर को कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी। कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा श्रीनगर में समाप्त होने से पहले 3,750 किमी की दूरी तय करेगी और देश के कुल 12 राज्यों से होकर गुजरेगी। इस यात्रा ने अब तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को कवर लिया है और अब ये महाराष्ट्र में जारी है।