



सिडनी, पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप-2022 के फाइनल में जगह बना ली है. इस टीम से किसी ने ये उम्मीद नहीं की थी. इसका कारण टीम की बेहद खराब शुरुआत और लचर प्रदर्शन था. उसे भारत के हाथों जीते जिताए मैच में हार मिली थी. फिर जिम्बाब्वे ने इस टीम को हरा दिया था. इस बीच टीम के कप्तान बाबर आजम की जमकर आलोचना की जा रही थी क्योंकि उनका बल्ला नहीं चल रहा था, लेकिन अब टीम फाइनल में भी पहुंच चुकी है और उसे वहां तक ले गए कप्तान और उनका बल्ला.
बाबर ने बुधवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 42 गेंदों का सामना कर सात चौकों की मदद से 53 रन बनाए. ये बाबर का इस विश्व कप का पहला अर्धशतक था. इससे पहले उनके बल्ले से कुल 50 रन तक नहीं निकले थे. सेमीफाइनल से पहले बाबर ने खास अभ्यास किया था और इसी कारण वह न्यूजीलैंड के खिलाफ चमके.
दो घंट किया अकेले अभ्यास
दरअसल, सेमीफाइनल से एक दिन पहले यानी मंगलवार को पाकिस्तान टीम का प्रैक्टिस सेशन नहीं था. लेकिन कप्तान बाबर आजम ने फिर भी अभ्यास किया. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बाबर ने अकेले अभ्यास किया था. उन्होंने तकरीबन दो घंटे नेट्स पर पसीना बहाया था. पूरी टीम जब होटल के एसी कमरों में थी तब बाबर बल्ला लेकर मैदान पर उतरे और खूब अभ्यास किया ताकि अपने आलोचकों का मुंह बंद कर सकें.
बाबर के इस अभ्यास का उन्हें नतीजा भी मिला. बुधवार को जब टीम को उनकी जरूरत थी तब बाबर ने अपने बल्ले का जौहर दिखाया. उन्होंने अपने सलामी जोड़ीदार मोहम्मद रिजवान के साथ शतकीय साझेदारी की और टीम की जीत की नींव रखी. रिजवान ने 43 गेंदों का सामना कर पांच चौकों की मदद से 57 रन बनाए.
बाबर का इस मैच से पहले अगर इस विश्व कप में प्रदर्शन देखा जाए तो वो निश्चित तौर पर चिंता का विषय था. पाकिस्तान के कप्तान ने इससे पहले 0, 4, 4, 6 और 25 रन ही बनाए थे. कई दिग्गजों ने बाबर को सलाह दी थी कि वह ओपनिंग न करते हुए नंबर-3 पर खेंले. ये सलाह हालांकि उन्हें काफी दिनों से मिलती आ रही है. उनकी स्ट्राइक रेट को लेकर भी उनकी आलोचना होती आई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर का स्ट्राइक रेट 126.19 का रहा था.