



काहिरा, उत्तरी मिस्र में शनिवार (12 नवंबर) को एक बस के नहर में गिर जाने से 19 लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए. मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बस राजमार्ग से उतरकर उत्तरी डकहलिया क्षेत्र के आगा में मंसौरा नहर में जा गिरी.
मंत्रालय ने कहा कि घटनास्थल पर कुल 18 एंबुलेंस भेजी गईं. घायलों को प्रांत के दो अस्पतालों में ले जाया गया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में स्थानीय निवासियों को पुलिस को पानी से शव निकालने में मदद करते हुए दिखाया गया है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि बस में 46 यात्री सवार थे, जिनमें छात्रों का एक समूह भी शामिल था. हताहतों में से ज्यादातर छात्र ही हैं. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, मरने वालों में छह महिलाएं और तीन बच्चे भी शामिल हैं.