



नई दिल्ली, लिव इन रिलेशन में रह रही श्रद्धा का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि दिल्ली के सरिता विहार इलाके कि घटना सामने आयी है जहाँ एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या कर दी। युवक को शक था कि युवती की दोस्ती किसी अन्य युवक से हो गई है। फिलहाल पुलिस ने बुधवार को आरोपी राहुल को जसोला विहार से गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को 11 नवंबर को मदनपुर खादर इलाके में स्थित इमारत की चौथी मंजिल के फ्लैट में युवती के बेहोश होने की सूचना मिली थी। डॉक्टर ने जांच में महिला को मृत घोषित कर दिया, उसकी पहचान गुड्डी के तौर पर हुई। शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले, इसलिए मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया।
इसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को मिली। इसमें गला घोंटकर हत्या की बात सामने आई। फिर सरिता विहार थाने में एफआईआर दर्ज की गई। जांच में सामने आया कि गुड्डी इस फ्लैट में राहुल नाम के युवक के साथ लिव इन के तौर पर रहती थी। घटना के बाद से राहुल फरार चल रहा था। इसके बाद पुलिस ने बुधवार सुबह उसे दबोच लिया। उससे पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली।
25 वर्षीय गुड्डी की तीन साल पहले राजू नाम के शख्स से शादी हुई थी। दंपति की एक बच्ची भी है, लेकिन विवाद के बाद गुड्डी अपने पिता के घर आकर रहने लगी थी। इस बीच उसकी दोस्ती राहुल से हो गई। फिर कुछ समय से राहुल के साथ लिव-इन पार्टनर के तौर पर रह रही थी। राहुल ने बताया कि उसे शक था कि गुड्डी की दोस्ती किसी अन्य युवक से भी है। इसी बात को लेकर उनमें विवाद होता रहता था। फिर दस नवंबर की रात को राहुल ने विवाद होने पर गुड्डी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद गुड्डी की डेढ़ साल की बेटी को अपने दोस्त के माध्यम से उसकी नानी के घर भिजवा कर खुद फरार हो गया।