Date :

उत्तर प्रदेश कांग्रेस का रूप बदलने कि तैयारी, मल्लिकार्जुन खड़गे के आदेश पर सभी समितियों को तत्काल प्रभाव से भंग

लखनऊ, कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मकसद से गठित सभी समितियों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिाकार्जुन खडगे ने गुरूवार को इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव से पहले प्रदेश की कार्यकारिणी और समितियों को नये सिरे से गठित किया जायेगा। इसके तहत पार्टी के नये प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने पिछले दिनों अपना कार्यभार ग्रहण किया था। सूत्रों का दावा है कि आने वाले दिनो में कांग्रेस अपने बदले स्वरूप के कारण और मजबूत दिखेगी। पार्टी का पूरा ध्यान निकाय चुनाव में है और यही कारण है कि कांग्रेस ने प्रदेश में एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों के होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारा है।

सूत्रों ने बताया कि खाबरी के साथ नियुक्त हुये छह नये जोनल अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी, नकुल दुबे, अनिल यादव, योगेश दीक्षित, अजय राय और वीरेन्द्र चौधरी आवंटित जिलों का दौरा कर रहे हैं जिसके बाद नयी कार्य समिति का गठन होने की संभावना है।

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X