



नई दिल्ली, महिलाओ को समर्पित महिला दिवस’ (Women’s Day) के बारे में तो आप लोगों ने खूब सुना है लेकिन क्या आपको पता है कि ‘इंटरनेशनल मेन्स डे’ हर साल 19 नवंबर को मनाया जाता है.
पुरुषों की भी अपनी ऐसी समस्याएं हैं, जिनसे उन्हें जूझना पड़ता है, देश में कई केसों में घरेलू हिंसा के शिकार पुरुष भी हैं, इन्हीं सारी बातों को देखते हुए महिला दिवस के साथ-साथ पुरुष दिवस भी मनाने की जरूरत महसूस की गई, इसके बाद से भारत में भी पुरुष दिवस को भी मनाया जाने लगा.आइए जानते हैं पुरुषों से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जिनसे अभी तक अंजान हैं आप.
पुरुषों के बारे में कुछ रोचक तथ्य
- महिलाओं के प्रति पुरूषों का आकर्षण कॉमन बात है, लेकिन पुरुष अपने पूरे जीवन में से एक साल महिलाओं को देखने में ही बीता देते हैं
- कहा जाता है कि महिलाएं खासी बातूनी होती हैं लेकिन मर्द भी कम नहीं होते, कहते हैं कि
- पुरुष भी एक दिन में औसतन 2,000 शब्द बोलते हैं
- पुरुष ठंडे तापमान के प्रति कम संवेदनशील होते हैं, ऐसा कहा जाता है
- महिलाओं के वजन के विपरीत पुरुषों के शरीर में अधिकतर फैट या मोटापा उनके पेट पर ही जमा हो जाता है
- मर्दों के साथ चाहे जितनी भी बड़ी परेशानी क्यों न आ जाए वे जल्दी रो नहीं पाते, जबकि
औरतें रो कर अपना मन हल्का कर लेती हैं.
- महिलाओं की तुलना में मर्दों के आत्महत्या के मामले ज्यादा आते हैं
- अध्ययन में बताया गया है कि जिन मर्दों की पत्नियां सुंदर होती हैं वे जीवन में खुश और
संतुष्ट होते हैं
- सन् 1927 में पहली बार दो मर्दों ने फिल्मी पर्दे पर एक-दूसरे को किस किया था
क्या है इतिहास
अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस के इतिहास के बारे में बात करें तो यह दिन हर साल 19 नवंबर को मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 7 फरवरी 1992 को थॉमस ओस्टर द्वारा की गई थी. अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस की के बारे में थॉमस ओस्टर ने एक साल पहले 8 फरवरी 1991 को ही सोच लिया गया था. इसके बाद 1999 में इस परियोजना को त्रिनिदाद और टोबैगो ने शुरू किया और तबसे यह प्रचलन में आ गया.