Date :

राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बरपा रहा है डेंगू अपना कहर

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कानपुर, मुरादाबाद, बरेली में डेंगू का कहर जारी हैं। प्रतिदिन डेंगू के मरीज मिलने से लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इन जिलों के अस्पतालों में प्रतिदिन डेंगू के मरीज भर्ती हो रहे हैं।

खबर के अनुसार शुक्रवार को लखनऊ में डेंगू के 11 नए मरीज मिले हैं। जिससे यहां डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 295 हो गई हैं। डेंगू के इस प्रकोप को रोकने के लिए स्वास्थ्य टीमों द्वारा रोगों के प्रति नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है।

वहीं शुक्रवार को कानपुर में डेंगू के 65 मरीज मिले हैं। इनमें से 23 मरीज को अस्पतालों में भर्ती किया गया हैं। कानपुर के जिन क्षेत्रों में डेंगू मरीज मिले, वहां एंटी लार्वा छिड़काव के साथ ही फॉगिंग कराई गई हैं। ताकि डेंगू के प्रकोप को कम किया जा सके।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और बरेली में भी डेंगू कहर वरपा रहा हैं। गुरुवार को मुरादाबाद जिले में 17 लोगों में डेंगू पाजिटिव की पुष्टि हुई हैं। जिससे यहां डेंगू मरीजों की संख्या 420 तक पहुंच गया हैं। वहीं शुक्रवार बरेली में डेंगू के 18 मरीज मिले हैं। जिससे यहां डेंगू मरीजों की संख्या 346 हो गई है।

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X