Date :

लखनऊ मे लाखों का फ़र्ज़ीवाड़ा करके गुजरात की कंपनी हुयी फरार, म्यूजिक कंसर्ट के नाम पर लोगों से हुयी धोखाधड़ी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़ा  फर्जीवाड़ा सामने आया है जहां पर म्यूजिक कंसर्ट के नाम पर लाखों की ठगी करके फरार हुई कंपनी श्री सुविधा फाउंडेशन ट्रस्ट ने की लोगों के साथ ठगी.

गौरतलब है कि  20 नवंबर को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में म्यूजिकल कंसर्ट  होना था. इस बीच कर्यक्रम कराने वाली कंपनी लोगों का लाखों रुपया लेकर फरार हो गयी है साथ ही कंपनी के मालिक समीर शर्मा और विराज त्रिवेदी दोनों  फोन स्विच ऑफ कर हुए फरार.

वही 1.5 करोड़ रुपए में एकाना स्टेडियम से हुई थी डील लेकिन सिर्फ 11 लाख एडवांस जमा किये गए थे और टिकट की कीमत 499 रुपए से लेकर 6 हजार रुपए तक रखी गयी थी

विभिन्न माध्यमों से टिकट की बिक्री की गयी थी सिर्फ Book my show के मध्यम से ही लगभग 450 टिकट बेचे गए थे आपको बताते चलें कि कंसर्ट कराने वाली कंपनी गुजरात की है और लखनऊ के सदर इलाके में इसका दफ्तर है. तथा लखनऊ में डिलीशियस डिलाइट के नाम पर है रेस्टोरेंट

कंपनी के साथ जुड़े इन्वेस्टर भी परेशान मालिक से नहीं हो पा रहा संपर्क एकाना स्टेडियम ने भी दिया 19 नवंबर तक का समय अगर नहीं हुआ भुगतान तो नही देंगे एनओसी ना हो हो सकेगा इवेंट

म्यूजिकल कंसर्ट में अभिनेता टाइगर श्रॉफ सनी लियोन हिमेश रेशमिया सचेत और परंपरा समेत तमाम बड़े बॉलीवुड सितारे होने थे शामिल लगातार सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से कंपनी कर रही थी प्रचार इवेंट से 1 दिन पहले फरार हुआ श्री सुविधा फाउंडेशन ट्रस्ट का मालिक. पुलिस पुरे मामले कि जाँच कर रही है.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X