Date :

खून के रिश्ते हुए तार तार : बेटे और पत्नी ने सेना के रिटायर्ड व्यक्ति को मारकर शव के टुकड़े कर झाड़ियों में अलग अलग फेके

कोलकाता, पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में सामने आया है, जहां एक सेवानिवृत्त भारतीय नौसेना के सैनिक 55 वर्षीय उज्ज्वल चक्रवर्ती का शव मिला है.

बरूईपुर पुलिस के मुताबिक गुरुवार देर रात मोहल्ले के एक तालाब से प्लास्टिक की बोरी में लिपटा मृतक का शव बरामद किया गया था. शव के सभी अंग गायब थे. जांच के बाद शव शिनाख्त हो सकी. पुलिस ने इस हत्या मामले में मृतक की पत्नी और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है.

 

दरअसल तालाब से पूर्व सैनिक का शव मिलने के बाद शुक्रवार दोपहर पुलिस ने उसकी पत्नी और बेटे से इस बाबत पूछताछ की. जिसके बाद शनिवार शाम को दोनों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी बेटे जॉय चक्रवर्ती ने लड़ाई के दौरान गुस्सा आने पर अपने पिता का गला घोंट दिया, जिस कारण उनकी मौत हो गई. उसके मरने के बाद मां-बेटे ने मिलकर उसके शव को प्लास्टिक की बोरी में लपेटकर ठिकाने लगाने की योजना बनाई.

पुलिस ने बताया आरोपी को मृतक के पूरे शरीर को प्लास्टिक में लपेटने काफी मुश्किल हो रही थी, इसलिए जॉय चक्रवर्ती ने अपने मृत पिता के अंगों को सर्जिकल चाकू से काट दिया और शरीर को एक प्लास्टिक की बोरी में लपेट दिया और उसे एक स्थानीय तालाब में फेंक दिया. शव को तालाब में फेंक मां-बेटे ने मृतक के कटे अंगों को इलाके की अलग-अलग झाड़ियों में फेंक दिया. पुलिस की पूछताछ में जॉय की मां श्यामली चक्रवर्ती ने कहा कि उसका पति शराब का आदी था, जिसके कारण वह परिवार के जरूरतें पूरी नहीं कर पा रहा था.

भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त होने के बाद उज्ज्वल चक्रवर्ती एक सुरक्षा एजेंसी में कार्यरत थे. गुरुवार की रात जब जॉय चक्रवर्ती ने अपने पिता से एग्जाम फीस भरने के लिए 3 हजार रुपये मांगे, तो मृतक ने मना कर दिया और अपने बेटे को धक्का दे दिया. इस गहमा गहमी में बेटा अपना आपा खो बैठा और पिता का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X