



मुंबई, पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (one97 communications) के शेयर मंगलवार, 22 नवंबर को बीएसई पर इंट्राडे में 10 फीसदी की गिरावट के साथ 483.20 रुपये पर आ गए, जो उसका नया ऑल टाइम लो है।
इससे पहले शेयर ने 12 मई, 2022 को 511 रुपये का अपना रिकॉर्ड निचला स्तर छुआ था। दोपहर 12 बजे शेयर 8.60 फीसदी की कमजोरी के साथ 490.80 रुपये पर कारोबार कर रहा है। पिछले दो हफ्तों में फिनटेक कंपनी (fintech company) का शेयर लगभग 26 फीसदी टूट चुका है। वहीं, बीते एक साल में शेयर 64 फीसदी कमजोर हो चुका है।
आईपीओ प्राइस से 78 फीसदी नीचे पहुंचा शेयर वर्तमान में पेटीएम का शेयर (Paytm shares) 2,150 रुपये के अपने IPO प्राइस से 78 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। लिस्टिंग के दिन यानी 18 नवंबर, 2021 को उसने 1,961 रुपये का रिकॉर्ड हाई छुआ था।
बीती 17 नवंबर को, सॉफ्टबैंक ने ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन के जरिये पेटीएम (Paytm) की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) की 4.5 फीसदी 1,631 करोड़ रुपये में बेच दी है। इस महीने की शुरुआत में, पेटीएम में निवेश करने वाले प्री-आईपीओ इनवेस्टर्स के लिए लॉक इन पीरियड समाप्त हो गया।
सॉफ्टबैंक ने बेची बड़ी हिस्सेदारी एनएसई (NSE) के बल्क डेटा के मुताबिक, SVF India Holdings (Cayman) ने कंपनी में 2,93,50,000 शेयर बेचे हैं, जो कंपनी की कुल 4.5 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर हैं। एसवीएफ इंडिया होल्डिंग्स (केमैन) सॉफ्टबैंक की एक सब्सिडियरी है। ये शेयर 555.7 रुपये प्रति शेयर की दर से बेचे गए हैं, जिनकी कुल ट्रांजेक्शन वैल्यू 1,630.89 करोड़ है। अभी तक SoftBank 17.45 फीसदी हिस्सेदारी के साथ कंपनी में दूसरी बड़ी शेयरहोल्डर थी। इस ट्रांजेक्शन के बाद, कंपनी में सॉफ्टबैंक की शेयरहोल्डिंग 17.45 फीसदी से घटकर 12.95 फीसदी रह गई है।
BofA Securities के एनालिस्ट्स ने पेटीएम के लिए “न्यूट्रल” रिकमंडेशन दी है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि वह उसके फंडामेंटल्स को लेकर आशावादी है और पेटीएम के तेजी से आगे बढ़ने की संभावनाएं देखती है। एनालिस्ट्स ने दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद अपने अपडेट में कहा, हमारी राय में लेंडिंग बिजनेस से पेटीएम में तेजी की संभावनाएं बनी हैं।