Date :

नशे ने ली परिवार के चार लोगों की जान, बेटे ने पिता दादी और दो बहनों को उतारा मौत के घाट

नई दिल्ली, दिल्ली के पालम में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई। मारे गए लोगों में 2 बहनें, उनके पिता और दादी शामिल हैं।पुलिस ने इस मामले में बेटे केशव को गिरफ्तार किया है। श्रद्धा मर्डर केस, आयुषी हत्याकांड के बाद जघन्य हत्याकांड ने एक बार फिर दिल्ली को दहला दिया है।

मीडिया खबरों के अनुसार, केशव ने ही परिवार के चारों सदस्यों की चाकू मारकर हत्या की है। पुलिस ने उस चाकू को बरामद कर लिया है जिससे हत्या की गई थी।

आरोपी को नशे की लत थी। हाल ही में वह ड्रग्स एडिक्शन सेंटर से बाहर आया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि उसने इस जघन्य हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया?

उल्लेखनीय है कि आफताब ने 6 माह पहले अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रख दिए थे बाद में एक एक कर उन्हें महरौली के जंगल में फेंक दिया। इस जघन्य हत्याकांड का हाल ही में खुलासा हुआ। 17 नवंबर को बेटी आयुषी के प्रेम विवाह से नाराज होकर उसके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर ट्रॉली बैग में युवती का शव फेंक दिया।

Related Posts

Cricket

Panchang

Gold Price


Live Gold Price by Goldbroker.com

Silver Price


Live Silver Price by Goldbroker.com

मार्किट लाइव

hi Hindi
X